मुंबई. एकता कपूर की आगामी फिल्म 'रागिनी एमएमएस' में 1971 में प्रदर्शित सफल फिल्म 'ज्यूल थीफ' का चर्चित गाना 'रात अकेली है.बुझ गए दिए' सुनाई देगा. इस गीत की रचना मशहूर संगीतकार सचिन देव बर्मन ने की थी और इसे गुजरे जमाने के सुपरस्टार देवआनंद और तनूजा पर फिल्माया गया था. आशा भोसले ने इस गीत को अपनी मधुर आवाज से सजाया था. 'रागिनी एमएमएस' में यह गीत अपने मूल रूप में सुनाई देगा क्योंकि एकता ने इसके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करने का फैसला किया है. एकता का कहना है कि "कुछ पुराने गीतों के साथ छेड़छाड़ करने से उनका मर्म बिगड़ जाता है. इनका आनंद तभी है, जब इन्हें असल रूप में सुना जाए. 'रात अकेली है.'अपने आप में एक सम्पूर्ण गीत है और इसका अंदाज 'रागिनी एमएमएस' के अंदाज से बिल्कुल मेल खाता है."
No comments:
Post a Comment