मुंबई. टीम इंडिया के मोस्ट बैचलर ब्वॉय युवराज सिंह के साथ डेटिंग की खबरों के बाद चर्चा में आई मॉडल व एक्ट्रेस अक्षरा गोड़ा की बोल्डनेस को शायद बहुत कम लोग जानते होंगे। अपनी पहली फिल्म "चितकबरे" में अक्षरा ने टॉपलेस सीन दिया है। लेकिन जैसे ही फिल्म की रिलीज की तारीख नजदीक आ रही है अक्षरा फिल्म को प्रमोट करने के बजाए अंडरग्राउंड हो गई हैं। प्रोड्यूसर के चाहने के बाद भी अक्षरा प्रमोशन से गायब है। फिल्म के प्रोड्यूसर सुनीत अरोड़ा कहते हैं कि अक्षरा अब बड़ा ड्रामा कर रही है। बकौल सुनीत "जब वह शूटिंग कर रही थी तो उसे सब पता था कि कैमरे के सामने वह टॉपलेस है। उसने यह सब अपनी मर्जी से किया था।लेकिन जैसे ही फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही है वह ऎसा ड्रामा क्यों कर रही है। सीन की शूटिंग के दौरान उसके चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी आरै वह आत्मविश्वास से लबरेज थी। लेकिन अब वह प्रमोशन के वक्त गायब हो गई है।" हालांकि अक्षरा इस बात से इनकार कर रही है कि उन्होंने कोई टॉपलेस सीन किया है। उल्लेखनीय है कि वर्ल्डकप के बाद अक्षरा का नाम युवराज सिंह से जोड़ा गया था। युवराज ने भी टि्वटर पर गंभीरता से लिखा था उनके बारे में कोई अफवाह न उड़ाई जाए। शायद युवी से मिलने के बाद ही अक्षरा अपनी इमेज बदलना चाहती है इसलिए फिल्म प्रमोशन के लिए खुलकर आगे नहीं आ रही है। उधर प्रोड्यूसर सुनीत अक्षरा और युवी की डेटिंग के बारे में एक और खुलासा करते हैं। बकौल सुनीत दोनों की पहली मुलाकात आईपीएल 2009 के दौरान दक्षिण अफ्रीका में हुई थी। अक्षरा ने युवी से कहा था कि वह उसकी फोटो लें। हमें नही पता था कि एक छोटी सी मुलाकात इतना आगे बढ़ सकती है।
No comments:
Post a Comment