मुंबई. लारा दत्ता की फिल्म "चलो दिल्ली" विनय पाठक के साथ आने वाली है, जाहिर है दर्शकों के लिए यह स्टार कास्ट काफी अजीब है। लारा का कहना है कि जब डिफरेंट बैकग्राउंड से फिल्म में स्टार्स लिए जाते हैं तो यह फिल्म मार्केटिंग का एक हिस्सा होता है, क्योंकि ऎसे में दर्शकों के बीच फिल्म देखने की उत्सुकता रहती है। लारा का कहना है कि जब "वेक अप सिड" में रणबीर और कोंकणा को लिया गया था तो सभी इस फिल्म को देखना चाहते थे क्योंकि स्टारकास्ट बिल्कुल अनयुअजल थी।
No comments:
Post a Comment