मुंबई.फिल्मकार कुणाल कोहली अब तक अपनी अगली फिल्म के लिए कोई उपयुक्त शीर्षक नहीं खोज पाए हैं। शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई है। कुणाल ने ट्विटर पर लिखा है,"शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा के अभिनय वाली मेरी फिल्म को अब तक कोई शीर्षक नहीं मिल सका है। जब मुझे उपयुक्त शीर्षक मिल जाएगा तो मैं ट्विटर पर उसकी घोषणा करूंगा।" विशाल भारद्वाज की 'कमीने' के बाद शाहिद और प्रियंका एक बार फिर कुणाल की फिल्म में साथ नजर आएंगे।
No comments:
Post a Comment