मुम्बई. फिल्म दंबग में शालीन भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अब अपनी अगली फिल्म आइटम नंबर करती दिखेगी। सोनाक्षी ने अपनी फिल्म जोकर के लिए आइटम नंबर "डांस करले इंगलिश में" पर परफॉर्म किया हैं । फराह खान द्वारा कोरियोगा्रफ किए गए आइटम नंबर पर सोनाक्षी ने लटके झटके दिखाकर लोगों को सीटियां मजबूर किया हैं।
No comments:
Post a Comment