मुंबई. अभिनेता रजनीकांत ने अपनी आने वाली फिल्म राणा में दीपिका के मेकअप से नाखुश होकर उन्हें दोबारा मेक अप करने की सलाह दे डाली। इस फिल्म में नायिका दीपिका पादुकोण हैं। काफी मुश्किलों के बाद रजनीकांत इस फिल्म में दीपिका के साथ काम करने के लिए तैयार हुए थे। रजनीकांत वैसे भी शूटिंग अपने अनुसार करते हैं और अब वे इतने सीनियर हो चुके हैं कि, लोग उनकी काम में दखलअंदाजी नहीं करते और अगर उनके कुछ पसंद नहीं आता तो उनके लिए सारी चीजें फिर से ठीक की जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ है फिल्म राणा की शूटिंग के दौरान भी। इस फिल्म में उनकी तमन्ना है कि उनके साथ कम कर रहीं सह कलाकार दीपिक सीधी-सादी लड़की दिखे न कि बहुत ग्लैमरस। यही वजह है कि जब दीपिका का मेकअप वाला चेहरा उनके सामने आया तो वे भड़क उठे और उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वे मेकअप से खुश नहीं हैं और वो चाहते हैं कि दोबारा से मेकअप हो। उनकी बात मानी भी गयी और दीपिका का दोबारा से मेकअप किया गया। गौरतलब है कि इस फिल्म में वे तीन नायिकाओं के साथ अभिनय करेंगे। दीपिका के अलावा वे इस फिल्म में विद्या बालन और रेखा के साथ नजर आयेंगी।
No comments:
Post a Comment