मुंबई. आखिरकार करण जौहर के निर्देशन में फिल्म अग्निपथ की शूटिंग शुरू हो ही गई। बिग बी अभिनीत अग्निपथ की इस रीमेक में विजय दीनानाथ चौहान का किरदार रितिक रोशन निभा रहे हैं। रितिक के लिए यह किरदार इसलिए काफी चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि यह बिग बी की प्रतिनिधि भूमिका मानी जाती है। उल्लेखनीय यह भी है कि इस किरदार के लिए अमिताभ बच्चन को नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है। लेकिन रितिक भी इस किरदार के लिए पूरी तरह कमर कस चुके हैं। करण जौहर के साथ मिलकर उन्होंने अपने इस किरदार के लिए होमवर्क किया और अब एक अह्म सीन से फिल्म की शुरूआत भी हो चुकी है। पिछले दिनों दही हांडी फोड़ने का एक दृश्य फिल्माया गया, जिसमें रितिक ने मानव पिरामिड बनाकर ऊंचाई पर टंगी मटकी फोड़ी। इस खास सीन में रितिक ठेठ मुंबइया युवक नजर आ रहे हैं।
No comments:
Post a Comment