मुंबई. दम मारो दम के गाने में इस्तेमाल की गयी दीपिका पादुकोन की स्कर्ट नीलाम होगी. रोहन सिप्पी ने फैसला लिया है कि दीपिका द्वारा पहनी गई स्कर्ट की वे ऑनलाइन नीलामी करेंगे और जो भी पैसा मिलेगा उसे वे सलमान खान की संस्था बीइंग ह्यूमन को देंगे। रोहन को उम्मीद है कि दीपिका के स्कर्ट के बदले में अच्छी खासी धनराशि मिलेगी।
No comments:
Post a Comment