अजय देवगन को लेकर रोहित शेट्टी फिर एक बार फिल्म बना रहे हैं जिसका नाम हैं ‘सिंघम’। यह एक हिट तमिल फिल्म का रिमेक है। चूँकि इस फिल्म की पृष्ठभूमि में महाराष्ट्र है इसलिए इसमें मराठी फिल्मों में काम करने वाले 15 कलाकार नजर आएँगे। रोहित को उम्मीद है कि अशोक सराफ, सचिन खेडेकर, सोनाली कुलकर्णी, अनंत जोग, विजय पाटकर, अगस्त्य धानोरकर, सुचित्रा बांदेकर, जयंत सावरकर, सुहासिनी देशपांडे, मेघना वैद्य, अशोक सामर्थ, किशोर नंदलास्कर, रविन्द्र बेर्डे, प्रदीप वेलंकर और हेमू अधिकारी की मौजूदगी से फिल्म की कहानी की विश्वसनीयता बढ़ जाएगी। रोहित ने तो संगीतकार के रूप में अजय-अतुल को लिया है ताकि महाराष्ट्र का फ्लेवर फिल्म में नजर आए। 22 जुलाई को रिलीज होने वाली इस फिल्म की मुंबई में शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब सतारा जिले में शूटिंग होगी। रोहित के साथ कई कॉमेडी फिल्म करने वाले अजय देवगन बहुत दिनों बाद एक्शन फिल्म में नजर आएँगे। दक्षिण भारत की खूबसूरत एक्ट्रेस काजल अग्रवाल इस फिल्म में अजय की नायिका हैं।
No comments:
Post a Comment