मुंबई. बॉलीवुड में "आइटम गर्ल्स" के जलवों के बारे में तो आपने खूब सुना होगा, लेकिन बी-टाऊन में अब एक "आईटम ब्वॉय" की एंट्री होने वाली है। खबर है कि कपूर खानदान के चिराग रणबीर कपूर ने एक फिल्म साइन की है, जिसमें वो सिर्फ एक आइटम सॉन्ग में नजर आएंगे। सूत्रों के अनुसार फिल्म का नाम है "चिल्लर पार्टी।" इस आइटम नंबर के म्युजिक डायरेक्टर अमित त्रिवेदी हैं। यह गाना अमित और उनकी मां ने गाया है। बताया जा रहा है कि इस सॉन्ग को कोरियोग्राफर बॉस्को-केसर की जोड़ी डायरेक्ट करेगी। गौरतलब है कि फिल्म दम मारो दम में रणबीर की एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण पर फिल्माए गए आइटम डांस को बॉस्को-केसर ने ही कोरियोग्राफ किया था। फिल्म "चिल्लर पार्टी" के निर्देशक विकास बहल ने रणबीर के फिल्म में एक आइटम डांस करने की पुष्टि की है। बहल के अनुसार "रणबीर ने फिल्म के सीन्स देखे थे और उन्हें यह काफी पसंद आया। जब हमने उनसे बच्चों के लिए एक आइटम नंबर करने की बात की, तो उन्हें यह आइडिया काफी अच्छा लगा और वो इसके लिए तुरंत राजी हो गए।"
No comments:
Post a Comment