मुम्बई. अभिनेत्री कोएना मित्रा को हॉलीवुड की एक फिल्म में अहम भूमिका मिली है. फिल्म में कोएना एक बाईसैक्सअुल लड़की का किरदार निभाएगी। स्टोरी ऑफ नाओमी नाम की इस फिल्म में कोइना केन्द्रीय भूमिका में हैं। कोइना का इस पर कहना है कि इस रोल के लिए वह कड़ी मेहनत कर रही है बहुत सारा वक्त उन्हें अपना लहजा सुधारने में लगा है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर मिशेल हिरशेन का कहना है कि कोइना का लुक इंटरनेशनल है वह बहुत मेहनती और अनुशासनात्मक है इसलिए फिल्म में लिया गया है। हालांकि कोइना अपने इस रोल के बारे में ज्यादा बात नहीं कर रही है इस फिल्म का निर्देशन फैशन फोटोग्राफर ऎश गुप्ता कर रहे हैं। फिल्म के अन्य अहम कलाकारों में केविन सोर्बो भी शामिल है।
No comments:
Post a Comment