मुंबई.(देश दुनिया).पाकिस्तानी एक्ट्रेस मीरा ने फिल्म निर्देशक महेश भट्ट पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मीरा का कहना है कि महेश भट्ट उनको लेकर बहुत पजेसिव हो गए थे। उन्होंने मुझे एक समय चांटा भी जड़ा था। मीरा का कहना है कि महेश भट्ट के कारण ही उनको बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़नी पड़ी थी और वह लाख कोशिशों के बावजूद वापसी नहीं कर सकी। गौरतलब है कि महेश भट्ट ही मीरा को फिल्म इंडस्ट्री में लेकर आए थे। उन्होंने नजर फिल्म में मीरा को बतौर लीड एक्ट्रेस लिया था। मीरा राजीव बब्बर की कसक फिल्म में भी काम कर चुकी है। मीरा का आरोप है कि भट्ट नहीं चाहते थे कि वह किसी और के साथ काम करे। यहां तक की जब मैंने वापस भारत आने की कोशिश की तो भट्ट ने वीजा प्रक्रिया में भी रूकावटें खड़ी की।
No comments:
Post a Comment