मुंबई. पेंटर मकबूल फिदा हुसैन खुद को माधुरी दीक्षित का सबसे बड़ा दीवाना कहते हैं. क्या उन्हें टक्कर देने वाला कोई आ गया है? निर्देशक संजय लीला भंसाली से उन्हें सावधान हो जाना चाहिए. भंसाली कहते हैं कि वह बॉलीवुड की सुपर स्टार रहीं माधुरी दीक्षित के लिए पागल हैं. वह कहते हैं, "मैं अपनी हर फिल्म में माधुरी को लेना चाहता था. खामोशी से लेकर आज तक. मैं तो उनके लिए पागल हूं. कोई और निर्देशक माधुरी के लिए ऐसा पागल नहीं हो सकता जैसा मैं हूं." माधुरी दीक्षित ने 2002 में संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास में काम किया था. लेकिन और फिल्मों में माधुरी क्यों नहीं आईं उनके साथ? भंसाली बताते हैं, "खामोशी के लिए उनके दरवाजे पर मैंने ढाई साल इंतजार किया. मैं चाहता था कि वह बस एक बार स्क्रिप्ट पढ़ लें. लेकिन मैं उन तक नहीं पहुंच पाया. इसलिए मैंने उनके बिना ही फिल्म बना ली. हम दिल दे चुके सनम के वक्त भी मैंने उनके लिए कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली. आखिरकार देवदास में मैंने उन्हें ले ही लिया." भंसाली याद करते हैं कि जब फिल्म बन रही थी तो माधुरी ने उन्हें अपनी शादी के बारे में बताया. वह बताते हैं, "माधुरी ने कहा कि वह शादी कर रही हैं, क्या अब भी मैं उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहता हूं. मैंने जवाब दिया कि आप शादी कर लें या मां बन जाएं, मैं चाहता हूं कि चंद्रमुखी आप ही बनें." भंसाली इस बात से बहुत दुखी हैं कि उन्हें माधुरी को देखने के लिए चार साल इंतजार करना पड़ा. वह तो झलक दिखला जा शो के प्रतिभागियों से भी जलते हैं. वह कहते हैं, "यह तो अन्याय है. मैंने माधुरी को चंद्रमुखी के रूप में नाचते देखने के लिए चार साल इंतजार किया. झलक दिखला जा के प्रतिभागी हर दो मिनट बाद माधुरी को देखते हैं. बहुत नाइंसाफी है." भंसाली को एक बात की बड़ी तसल्ली है कि उनकी फिल्म गुजारिश माधुरी को बेहद पसंद आई. वह बताते हैं, "उन्होंने गुजारिश देखकर मुझे फोन किया और कहा कि उन्हें फिल्म बेहद पसंद आई. उन्होंने कहा कि फिल्म का एक एक मिनट उन्हें पसंद आया. मेरे लिए यह बहुत बडी़ बात है."
No comments:
Post a Comment