मुंबई. (देश दुनिया). चर्चित फिल्म कृष की सीक्वल कृष 2 के लिए एक बार फिर ऋतिक रोशन को काफी मेहनत करनी पड़ेगी। शूटिंग के वक्त विदेशी ट्रेनरों से तो उन्हें ट्रेनिंग लेनी ही होगी, उन्हें अपने वजन पर भी ध्यान देना पड़ेगा। इस बीच ऋतिक काफी स्लिम हो चुके हैं, लेकिन कृष 2 के किरदार की मांग है कि उन्हें अपना वजन थोड़ा बढ़ाना होगा। अग्निपथ की शूटिंग के दौरान भी कई दृश्यों में ऋतिक को वजन बढ़ाना पड़ा था। इस फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद ऋतिक ने अपना वजन सामान्य कर लिया था। परंतु अब दोबारा उन्हें अपनी बॉडी पर ध्यान देना है। लेकिन पापा राकेश रोशन ने उनसे साफ कह दिया है कि कोई भी काम बिना ट्रेनर की देखरेख के नहीं करना है। ऋतिक ने भी पापा की बात मान ली है और जाने माने फिजिकल ट्रेनर सत्यजीत चौरसिया की देखरेख में उन्होंने नए सिरे से अपनी बॉडी पर काम करना शुरू कर दिया है। इस बार उन्हें डाइट प्लान और एक्सरसाइज पर खास तौर पर ध्यान देना पड़ेगा। सत्यजीत चौरसिया की मानें, तो ऋतिक को प्रतिदिन चार घंटे एक्सरसाइज करनी होगी। ऋतिक इसके लिए पूरी तरह तैयार हो चुके हैं। इधर राकेश रोशन की इच्छा है कि महीने भर बाद कृष 2 की शूटिंग शुरू कर दी जाए।
No comments:
Post a Comment