Total Pageviews

Wednesday, April 13, 2011

कृष-3 में विवेक का नकारात्मक किरदार

मुंबई. विवेक ओबराय जल्द ही निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन की फिल्म कृष के तीसरे संस्करण में नकारात्मक किरदार में नजर आएंगे. रोशन इस किरदार के लिए किसी दमदार अभिनेता को लेना चाहते थे. आखिर में विवेक को चुना गया. फिल्म की कहानी तैयार हो चुकी है. फिलहाल इसके संवाद लिखे जा रहे हैं. कृष-3 की शूटिंग अक्टूबर में शुरू होने की संभावना है.     

No comments:

Post a Comment