Total Pageviews

Sunday, April 3, 2011

सोनम कपूर बीमार,प्रोड्यूसर को नुकसान

मुम्बई. अभिनेत्री सोनम कपूर की बीमारी की कीमत फिल्म मौसम के प्रोड्यूसर को चुकानी पड़ी। फिल्म मौसम की शूटिंग में व्यस्त सोनम ने तीन दिनों तक लगातार काम किया और इसके बाद अत्यधिक थकान के कारण उसे तीन दिनों तक अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। सोनम के तीन दिन तक सेट पर नहीं आने की कीमत प्रोड्यूसर को चुकानी पड़ी और 1.5 करोड़ का नुकसान हुआ है। "मौसम" का बजट पहले ही तय बजट से 10 करोड़ ऊपर जा चुका है। शूटिंग के लिए जो सेट बनाया गया था उसके लिए 1.5 करोड़ का खर्च आया था। लेकिन बाद सोनम के बीमार पड़ जाने पर कारण इस सेट पर काम नहीं हो सका और उसे दुबारा बनाने में उतना ही खर्च आएगा। करजट में मौसम की टीम ने नीतिन देसाई का स्टूडियो तीन दिन के लिए बुक करवाया था लेकिन अब इसे दुबारा तैयार करने के अलावा कुछ नहीं किया जा सकता। उधर प्रोड्यूसर शीतल तलवार का कहना है कि सोनम जल्द ठीक हो कर काम पर लौटे।

No comments:

Post a Comment