Total Pageviews

Sunday, April 10, 2011

बॉलीवुड में दो लोग हैं गे

मुंबई. फिल्म "आई एम" में समलैंगिक का किरदार निभाने वाले अभिनेता राहुल बोस का कहना है कि वे बॉलीवुड में कम से कम ऎसे दो लोगों को जानते हैं जो "गे" हैं। हालांकि राहुल ने उनका नाम बताने से इनकार कर दिया। बोस ने कहा कि बॉलीवुड के वे खास लोग दोहरी जिंदगी जीते हैं और सामान्य इंसान की तरह दिखने की कोशिश करते हैं।" बकौल बोस आजकल बहुत से समलैंगिक सामान्य दिखने की कोशिश करते हैं ताकि उनके दोस्त उनसे दूर न हो जाएं।

No comments:

Post a Comment