मुंबई.(देश दुनिया). शाहिद कपूर वैसे तो शांत ही रहते हैं लेकिन हाल ही में उनका गुस्सा भी सामने आया। जब तरन आदर्श ने उनकी हालिया रिलीज फिल्म की आलोचना की तो शाहिद भड़क गए। तरन ने लिखा था- शाहिद एक अच्छे एक्टर हैं लेकिन उनकी फिल्म उतना अच्छा बिजनेस नहीं कर पाई। शाहिद ने इसके जवाब में कहा था कि "मौसम" में लोगों ने बहुत मेहनत की है लेकिन कुछ लोगों के आदर्श बुरी तरह गिर चुके हैं। इसके जवाब में आदर्श ने कहा था कि सार्वजनिक तौर पर उनके बारे में इस तरह कहा जाना ठीक नहीं है।
Total Pageviews
Friday, September 30, 2011
अभिनेता क्यों बने हिमेश
मुंबई. (देश दुनिया). बॉक्स ऑफिस पर आपका सुरूर, कर्ज, कजरारे और रेडियो भले ही सुपरहिट न रही हों, लेकिन गायक और संगीतकार हिमेश रेशमिया को पूरा विश्वास है कि उनकी आगामी फिल्म दमादम साबित कर देगी कि वह अभिनेता क्यों बने। तेरे नाम, मैंने प्यार क्यों किया और नमस्ते लंदन जैसी फिल्मों में अपने संगीत से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले हिमेश अभिनय में भी दिलचस्पी रखते हैं। लेकिन जब उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस नहीं कर पाईं तो सवाल उठने लगे कि हिमेश अभिनेता क्यों बन गए। उन्होंने बताया कि आपका सुरूर हिट रही, लेकिन इसके बाद मेरे खाते में तीन फ्लॉप फिल्में आईं। अब मुझे लगता है कि दमादम मुझे राहत देगी। इसका मुझे पूरा भरोसा है। इस बहस का जवाब भी इसी फिल्म से मिल जाएगा कि मैं अभिनेता क्यों बना। अब तक रोमांटिक फिल्में करने वाले हिमेश ने दमादम में पहली बार कॉमेडी की है। 38 वर्षीय इस कलाकार का कहना है कि वह किशोर कुमार को अपना प्रेरणास्रोत मानते हैं क्योंकि किशोर कुमार ही एकमात्र ऐसे गायक अभिनेता रहे हैं जिन्होंने सफलता हासिल की।
फिल्मों से बढ़ती है धूम्रपान की आदत
मुंबई. (देश दुनिया). युवाओं पर फिल्मों का गहरा असर होता है और तंबाकू के दुष्प्रभावों से युवाओं को बचाने की तमाम कोशिशों के बावजूद एक सच यह भी है कि युवाओं में धूम्रपान की आदत को फिल्मों से बढ़ावा मिलता है। सलाम बॉम्बे फाउंडेशन ने विश्व स्वास्थ्य संघ के साथ मिल कर बुधवार को नई दिल्ली स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर में एक कार्यशाला आयोजित की, जिसमें फिल्मों और टीवी कार्यक्रमों में तंबाकू उत्पाद के दृश्यों पर पूरी तरह रोक लगाने तथा केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को और अधिक संवेदनशील बनाने पर जोर दिया गया।
फाउंडेशन की निदेशक देविका चडढा ने कहा कि फिल्मों और टीवी कार्यक्रमों में तंबाकू सेवन तथा धूम्रपान के दृश्य किशोरवय के दर्शकों की निर्णय लेने की प्रक्रिया को प्रभावित करते हैं, जबकि इस आयु वर्ग में तंबाकू के सेवन की शुरुआत अत्यंत खतरनाक साबित होती है। स्वास्थ्य मंत्रालय में निदेशक राकेश कुमार ने कहा कि फिल्मों में धूम्रपान और युवाओं पर उसके प्रभाव को रोकने के मुद्दे पर स्वास्थ्य मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के बीच और अधिक संवाद की जरूरत है।
Thursday, September 29, 2011
विधु विनोद चोपड़ा की "चिटि्ठयां"
मुंबई. (देश दुनिया). विधु विनोद चोपड़ा लॉस एंजिल्स में एक साल पहले रणबीर कपूर से मिले थे। इस मीटिंग के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वे अपनी अगली फिल्म में रणबीर को लेंगे लेकिन इस बात को लंबा समय बीत गया। अब विनोद अपनी फिल्म के साथ तैयार हैं। वे रोमांटिक फिल्म "चिटि्ठयां" में रणबीर को कास्ट करने वाले हैं। इस फिल्म में शरमन जोशी भी होंगे। विधु कई सालों बाद रोमांटिक फिल्म बनाएंगे। इससे पहले उन्होंने "1942 अ लव स्टोरी" और "करीब" जैसी रोमांटिक फिल्में बनाई थीं। सूत्रों के मुताबिक "चिटि्ठयां" एक त्रिकोणीय प्रेम कहानी है। फिल्म की लीड एक्ट्रेस अभी फाइनल नहीं हुई है। डायरेक्टर कौन होगा ये भी तय नहीं है। फिल्म जल्द ही फ्लोर पर होगी। कुछ फीमेल एक्ट्रेस से लीड रोल के लिए बात की जा रही है। विनोद कहते हैं हम चिटि्ठयां के लिए बेहद उत्सुक हैं। स्क्रिप्ट लगभग तैयार है। जब फिल्म की कास्टिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- अभी चर्चा चल रही है। इस वक्त मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता।
चुलबुली लड़की की छवि को तोड़ने की कोशिश
मुंबई. (देश दुनिया). जेनेलिया डिसूजा का कहना है कि अपनी आने वाली फिल्म फोर्स में उन्होंने जानबूझकर अपनी चुलबुली लड़की की छवि को तोड़ने की कोशिश की है। उन्होंने कहा मैंने जानबूझकर अपनी छवि तोड़ी, छवि जो मुझे जाने तू या जाने ना से मिली थी, अपरिपक्व, बेबी गर्ल जैसी। इस फिल्म के लिए मैंने खुद को एक महिला के तौर पर गढा , माया के एक परिपक्व महिला के किरदार में। अदाकारा फोर्स में एक पुलिस अधिकारी की प्रेमिका के किरदार में जान अब्राहम के साथ नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निशिकांत कामत ने किया है। फिल्म शुक्रवार को प्रदर्शित होगी।
सलमान के साथ काम करना चाहती है मिल्ला
मुंबई. (देश दुनिया). हॉलीवुड अभिनेत्री मिल्ला जोवोविक ने न केवल सलमान की 'बॉडीगार्ड' देखी है बल्कि वह उनसे प्रभावित भी हैं और उनके साथ काम करना चाहती हैं। मिल्ला ने कहा, "मैं इस बात से सहमत हूं कि भारतीय दर्शकों का मारधाड़ से भरपूर फिल्मों की ओर आकर्षण बढ़ा है। हाल ही में मुझे सलमान की 'बॉडीगार्ड' देखने का अवसर मिला। मैं फिल्म में उनकी मजबूत छवि और उनके एक्शन दृश्य देखकर वास्तव में बहुत प्रभावित हुई।" उन्होंने कहा, "यदि मौका मिला तो मैं उनके साथ काम करना पसंद करूंगी।"
मिल्ला अपनी नई फिल्म 'द थ्री मस्किटीयर्स' में नजर आएंगी। उनके पति पॉल डब्ल्यू.एस. एंडरसन ने इसका निर्देशन किया है।खुद मिल्ला को भी एक्शन से भरपूर दृश्य करना पसंद हैं।
Wednesday, September 28, 2011
'रा.वन' यू-ट्यूब पर
मुंबई. (देश दुनिया). शाहरुख़ खान ने अपने होम प्रोडक्शन कंपनी की फिल्म 'रा.वन' के प्रोमोशन के लिए इंटरनेट पर सबसे लोकप्रिय वीडियो साइट यू-ट्यूब का सहारा लिया है। खान ने सोमवार को इस फिल्म के लिए यूट्यूब पर नए मूवी चैनल की शुरुआत की। यूट्यूब पर मौजूद इस चैनल में फिल्म के प्रीमियर के सारे वीडियो, लंदन में होने वाले सभी समारोहों के फुटेज, फिल्म से जुड़े अलग-अलग दृश्य और साथ ही शाहरुख की कुछ बातें देखने को मिलेंगी। इसके अलावा यह चैनल लोगों को गेम खेलने तथा वहां मौजूद फिल्म की क्लिप, संगीत और संवादों के जरिये प्रोमो बनाने का भी मौका देगा। 'रा.वन' एक सुपरहीरो पर आधारित फिल्म है जिसका निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है। इसमें शाहरूख के अलावा करीना कपूर और अर्जुन रामपाल शीर्ष भूमिका में हैं। यह अब तक की सबसे महंगी फिल्म है और दुनिया भर में 3डी फॉर्मेट में रिलीज होगी। 'रा.वन' तमिल, तेलुगू और जर्मन भाषा में भी डब हुई है। फिल्म 26 अक्तूबर को रिलीज हो रही है।
आहना देओल को मिली फिल्म
मुंबई. (देश दुनिया). बॉलीवुड में काम करने की हसरत संजोए हेमा मालिनी और धर्मेद्र की छोटी बेटी आहना देओल अब अपने सपने को साकार कर पाएंगी। उन्हें वायकॉम 18 नेटवर्क की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए साइन किया गया है। फिल्म के निर्देशक शोजीत सरकार होंगे। यह फिल्म इन दिनों बनने वाली रोमांटिक-कॉमेडी फिल्मों से हटकर एक जटिल प्रेम कहानी है। फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होने की संभावना है। फिल्म के लिए अभिनेता की तलाश जारी है। पहले प्रतीक बब्बर को लिए जाने की चर्चा थी, लेकिन अपनी व्यस्तताओं के चलते उन्होंने मंजूरी नहीं दी। अब निर्माता किसी नए चेहरे की तलाश में हैं।
पांच वर्षो बाद पूजा बत्रा की वापसी
मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेत्री पूजा बत्रा पांच वर्षो के बाद बॉलीवुड में सागर बल्लारी की फिल्म 'हम तुम शबाना' से वापसी कर रही हैं। इसके पहले वर्ष 2005 में फिल्म 'ताजमहल: एक शाश्वत प्रेम कथा' में उन्हें देखा गया था। पूजा ने एक बयान में कहा, "मैने इस फिल्म में अपना ही किरदार निभाया है। इसमें मैं एक सौंदर्य प्रतिस्पर्धा में अगले मिस इंडिया के चुनाव के लिए जज की भूमिका में हूं। फिल्म के निमार्ता और निर्देशक सागर बल्लारी चाहते थे कि मैं यह भूमिका करूं क्योंकि उनका मानना है कि परदे पर एक वास्तविक किरदार को देखना ठीक होगा।" पूजा को वर्ष 1993 में मिस इंडिया एशिया पैसिफिक के खिताब से नवाजा गया था। उनका कहना है कि मॉडलिंग और सौंदर्य प्रतिस्पर्धा में जज बनने के उनके पिछले अनुभव के कारण यह भूमिका मिली है। पूजा ने कहा, "फिल्म में तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, मिनीषा लाम्बा, पिया त्रिवेदी और सागर के साथ काम करना मजेदार रहा।" पूजा 'विरासत', 'हसीना मान जाएगी' और 'नायक-द रीयल हीरो ' जैसी 21 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी हैं। शादी के बाद वह लॉस एंजिलेस में बस गई थीं। तलाक के लिए याचिका दायर करने के बाद उन्होंने बॉलीवुड की ओर रुख कर लिया है। होर्सशू पिक्चर्स और एलांयस इंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फिल्म 'हम तुम शबाना' शुक्रवार को प्रदर्शित की जाएगी।
Tuesday, September 27, 2011
हिंदी फिल्में देखना पसंद करती हैं कैमिला
मुंबई. (देश दुनिया). 'द लॉस्ट वर्ल्ड: जुरासिक पार्क' और '10,000 बीसी' जैसी बेहद लोकप्रिय फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से छा जाने वाली हॉलीवुड अभिनेत्री कैमिला बेले की नजर अब बॉलीवुड पर है। उम्र के 24 बसंत देख चुकी अभिनेत्री कैमिला ने हाल ही में प्रदर्शित हुई फिल्म 'स्पीडी सिंह' में काम किया है। कैमिला ने कहा कि वह हिंदी फिल्में देखना पसंद करती हैं और इसमें काम करने के लिए वह तैयार हैं। कैमिला ने कहा कि यदि एक फिल्म के साथ सही मौका मिलेगा तो मैं बॉलीवुड की फिल्मों में काम करने के लिए तैयार हूं। मैं बॉलीवुड की कई फिल्में देखी हैं। मैनें 'धूम 2' देखी है और पूरी फिल्म के दौरान में उसमें डूब सी गई। यह लंबे समय तक मेरे लिए जुनून बन गई। मैं गाना और नृत्य, दोनों ही पसंद करती हूं। पहली बार भारत आई अभिनेत्री ने कहा कि वह हमेशा से ही भारत की यात्रा पर आना चाहती थी और इसे पसंद किया। उन्होंने कहा कि भारत आना उनके लिए एक महत्वपूर्ण अनुभव बन गया। यहां पर कई ऐसे स्थान है जिसे देखा जा सकता है। मैंने यहां पर बहुत अच्छा समय बिताया। मैं हमेशा से भारत आना चाहती थी। मैं समझती हूं कि यहां आना फोटोग्राफरों के लिए सपना होता है। यह बहुत सुंदर देश है।
अब 7 अक्टूबर को रिलीज होगी ‘साउंडट्रैक’
मुंबई. (देश दुनिया). निर्माता नीरव घोष की फिल्म ‘साउंडट्रैक’ की रिलीज डेट फिर आगे बढ़ गई है। राजीव खंडेलवाल व सोहा अली खान अभिनीत यह फिल्म 30 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर आने वाली थी। अब 7 अक्टूबर को आ रही इस फिल्म की बॉलीवुड ट्रेड में बड़े स्तर पर स्क्रीनिंग प्लान की गई है। बेहतर नतीजों के लिए इसे हफ्ता देरी से रिलीज किया जाएगा। घोष कहते हैं ‘30 सितंबर को लगभग आधा दर्जन फिल्में रिलीज हो रही हैं, इनमें हर फिल्म को समान दर्शक मिल पाना संभव नहीं है। हमें लगता है मल्टीप्लैक्सेस में शो प्रोग्रामिंग भी ठीक से नहीं हो सकेगी। हमारी टारगेट ऑडिएंस शाम व रात के शो में ही ज्यादा होती है। नवरात्र का त्योहार होने से शाम के शो लगभग आधे से भी कम हो जाएंगे। इसलिए हमें लगता है कि यह रिलीज का सही समय नहीं है।’
अब हाउसफुल 2 में आइटम नंबर करेंगी मलाइका
मुंबई. (देश दुनिया). मलाइका अरोड़ा खान अब साजिद नाडियाडवाला की आने वाली फिल्म हाउसफुल 2 में आइटम नंबर करेंगी जिसकी कोरियोग्राफी फराह खान करेंगी। फिल्म के निर्देशक साजिद खान ने कहा कि गाने की कोरियोग्राफी फराह करेंगी जो मलाइका के साथ छैयां छैयां और मुन्नी बदनाम का जादू फिर से बिखेरने की तैयारी कर रहीं हैं। साजिद ने कहा, मलाइका और फराह का साथ में यह तीसरा गाना होगा। उन्होंने छैयां छैयां और मुन्नी बदनाम में काम किया जो दोनों ही बड़े सफल गाने रहे। निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने कहा मेरे लिए मलाइका मेरे आइटम गाने के लिहाज से पहली पसंद है क्योंकि गीत के लिए उनसे बेहतर कोई नहीं है।
यश चोपड़ा को लाइफटाइम अचीवमैंट अवार्ड
नई दिल्ली. देश दुनिया। मशहूर फिल्मकार यश चोपड़ा को जागरण फिल्म फेस्टिवल के दौरान लाइफटाइम अचीवमैंट अवार्ड प्रदान किया गया। सिरीफोर्ट सभागार में तीन दिन तक चले फेस्टिवल के समापन अवसर पर श्री चोपड़ा को यह सम्मान मिला। पूर्व केंद्रीय सूचूना एवं प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद, कवि अशोक चक्रधर और दैनिक जागरण के संपादक संजय गुप्ता ने उन्हें यह अवार्ड प्रदान किया। इस समारोह के दौरान विनय पाठक और ऋषि कपूर को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया। हालांकि ऋषि कपूर समारोह के दौरान मौजूद नहीं थे। वहीं दिव्या दत्ता को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और ओनिर को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के सम्मान से नवाजा गया। अंर्तद्वंद को सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सचिन-जिगर को सर्वश्रेष्ठ संगीतकार का पुरस्कार प्रदान किया गया। राजकुमार गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ पटकथा का अवार्ड मिला। स्टेनली का डिब्बा को सर्वश्रेष्ठ समीक्षक का पुरस्कार हासिल हुआ। इससे पूर्व तीन दिन तक चले इस समारोह के दौरान कई मशहूर फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। दैनिक जागरण समूह की ओर से यह फिल्म फेस्टिवल दूसरी बार आयोजित किया गया था। समारोह के दौरान बालीवुड की कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं।
दीपक खोखर की रिपोर्ट
दीपक खोखर की रिपोर्ट
Monday, September 26, 2011
27 अप्रैल को प्रदर्शित होगी फरारी की सवारी
मुंबई. (देश दुनिया). शर्मन जोशी अभिनीत फरारी की सवारी के निर्माताओं ने तय किया है कि वह अपनी फिल्म अगले साल 27 अप्रैल को प्रदर्शित करेंगे। फिल्म के निर्देशक राजेश मापुसकर ने कहा कि फिल्म का प्रदर्शन आईपीएल के पांचवें सत्र के दौरान 27 अप्रैल 2012 को किया जाएगा। इसके निर्माता विधु विनोद चोपड़ा है जिन्होंने थ्री इडियट्सऔर मुन्नाभाई जैसी फिल्में बनाई हैं। इस फिल्म की 60 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है।
भारत नहीं आ रहे हैं जेम्स बांड
नई दिल्ली. (देश दुनिया). जेम्स बांड श्रृंखला की 23वीं फिल्म की शूटिंग के लिए रेल मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद भी जेम्स बांड भारत नहीं आ रहे हैं। निर्माताओं ने भारत में फिल्म के कुछ एक्शन दृश्यों को फिल्माए जाने की योजना को स्थगित कर दिया है। गोवा के दूध सागर झरने को दृश्यों के फिल्मांकन के लिए चुना गया था। फिल्म निर्माता कंपनी का भारत में काम देख रहे टेक वन प्रोडक्शन ने रेल मंत्रालय को नए फैसले से अवगत कराते हुए कहा वे शूटिंग भारत में नहीं कर रहे हैं। किसी दूसरी जगह को शूटिंग के लिए चुना गया है। रेल मंत्रालय ने इस खबर की पुष्टि कर दी है। सूत्रों के मुताबिक फिल्म निर्माता कंपनी ने रेल मंत्रालय के सहयोग के लिए अपना आभार जताया है। गौरतलब है कि बांड फिल्म के लिए चलती हुई रेल की छत और सुंरग के अंदर कुछ हाई स्पीड एक्शन दृश्यों को फिल्माया जाना था, लेकिन सुरक्षा कारणों से रेल मंत्रालय से इसकी मंजूरी नहीं मिल पा रही थी। बाद में कुछ शर्तो के बाद इसकी मंजूरी दे दी गई थी। फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी से मार्च के बीच होनी थी, लेकिन मंत्रालय शूटिंग के दौरान रेल मार्ग को आठ से नौ घंटे बंद किए जाने को लेकर काफी चिंतित था। सूत्रों के मुताबिक फिल्म की शूटिंग के लिए निर्माताओं की अगली पसंद दक्षिण अफ्रीका हो सकता है।
कश्मीर घाटी में फिल्म की शूटिंग
मुंबई. (देश दुनिया). मॉडल से अभिनेता बने राहुल भट्ट का कहना है कि वह अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनने वाली रोमाटिंक-थ्रिलर फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म की शूटिंग खूबसूरत कश्मीर घाटी खासकर मशहूर डल झील में होगी। इस फिल्म में तेजस्विनी अभिनेत्री की भूमिका में हैं। भट्ट ने कहा मैं निर्देशक अनुराग कश्यप के साथ अगले माह एक फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहा हूं। वह बेहतरीन निर्देशकों में से एक हैं।
'लगान' सर्वश्रेष्ठ 25 फिल्मों में शामिल
न्यूयॉर्क. (देश दुनिया). विदेशी भाषा श्रेणी में ऑस्कर पुरस्कारों की श्रेष्ठ पांच फिल्मों में नामित हो चुकी आमिर खान स्टारर 'लगान' [2001] को अमेरिकी पत्रिका 'टाइम' ने खेलों पर बनी सर्वश्रेष्ठ 25 फिल्मों में शामिल किया है। सूची में 'लगान' 14वें स्थान पर है। फिल्म में भारत में ब्रिटिश शासनकाल को दर्शाया गया है, जिसमें लगान माफी की विनती करने वाले ग्रामीणों के सामने अंग्रेज उनकी टीम से क्रिकेट मैच खेलने और हराने की शर्त रखते हैं। सूखे की मार झेल रहे लोगों की मजबूरी का अंग्रेज कैसे फायदा उठाते हैं, इसे मार्मिक ढंग से दर्शाया गया है। टाइम ने कहा है कि यह ऐसी फिल्म है, जिसे देखते हुए आपको क्रिकेट के नियम न जानने पर भी पूरा लुत्फ आ सकता है। एआर रहमान का संगीत फिल्म की धड़कन है। 'लगान' एक मात्र भारतीय फिल्म है जिसे इस सूची में जगह मिली। 'द बिग लेबोस्की' [1998] को पहले नंबर पर रखा गया है। जबकि बॉडी एंड सोल , ब्रेकिंग अवे [1979], बुल डरहम [1988] और कैडीशैक [1980] शीर्ष पांच में हैं।
Sunday, September 25, 2011
आप जो भी करते हैं वो ही सेक्सी है
मुंबई. (देश दुनिया). मिलन लुथरिया की फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' में विद्या बालन सिल्क स्मिता के रोल में नज़र आएंगी जिसमें वह बेहद ही सेक्सी दिख रही हैं। विद्या से जब इस फिल्म के बारे में पुछा गया तो उन्होंने सबसे पहले सेक्सी वर्ड के बारे में कहां लोग कहते हैं कि वो काफी सेक्सी है लेकिन मेरा ये मानना है कि आप जो भी करते हैं वो ही सेक्सी है।
डोरेमोन अब फिल्मों में
मुंबई. (देश दुनिया). टीवी पर काफी लम्बे समय तक बच्चों को अपना दीवाना बनाने वाला डोरेमोन अब फिल्मों में भी आ रहा है। डोरेमोन की फिल्म को लेकर बच्चों में खासा उत्साह है। नई फिल्म ‘डोरेमोन- इन नोबिता एंड द स्टील टूप्स’ 6 अक्तूबर को देशभर में रिलीज होने जा रही है। डोरेमोन कूलकैट के नाम से पहचाना जाने वाला बिल्ला है, जो अगले महीने फिल्मी परदे पर अपने कूल गेजेट्स और मस्ती भरे कारनामों के साथ आपना जादू बिखेरने के लिए तैयार है। डोरेमोन भारतीय बच्चों का सबसे चहेता किरदार है। टीवी पर काफी लम्बे समय तक इसका आनंद उठाने के बाद अब बच्चों को दशहरे के अवसर पर अपने पसंदीदा किरदार डोरेमोन को बड़े परदे पर देखने का भी मौका मिलेगा। जाहिर है कि इस बार त्योहार के साथ-साथ बच्चे डोरेमोन के कारनामों का भी लुत्फ उठा पाएंगे। इस फिल्म में डोरेमोन जो कि एक प्रसिद्ध जापानी कार्टून है, को एक अनजान प्लैनेट से आया हुआ दिखाया गया है। वह एक रोबोट बिल्ला है, जिसके पास तरह-तरह के उपकरण हैं। यह सदैव कहानी के नायक नोबिता नोबी, जो मुसीबतों से घिरा रहता है, की मदद करने का प्रयास करता है। डोरेमोन इन नोबिता एंड द स्टील टूप्स, टाइटल वाली इस फिल्म में जब नोबिता को सुन्यो के नए रोबोट खिलौने से जलन होती है, तब वो डोरेमोन को भी उससे भी अच्छा एक रोबोट बनाने को कहता है। डोरेमोन इसके लिए मना कर देता है, लेकिन बाद में नोबिता को आसमान से गिरे एक रहस्यमयी रोबोट के टुकड़े मिलते हैं। सभी टुकड़ों को एकत्रित करने और जोड़ने के बाद एक विशाल रोबोट जेंदा क्लॉस तैयार हो जाता है। मगर बहुत जल्दी ही नोबिता और डोरेमोन को पता चल जाता है कि वो रोबोट सिर्फ एक खिलौना नहीं, बल्कि धरती को एक रोबोट सेना के हमले और कब्जे से बचाने केलिए बना एक हथियार है। और तभी एक रहस्यमयी लड़की रिरूरू जेंदा क्लॉस को तलाशते हुए आ जाता है।
अमिताभ की पसली में मामूली फ्रैक्चर
मुंबई. (देश दुनिया). बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन को रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘डिपार्टमेंट’ की शूटिंग के दौरान पसली में मामूली फ्रैक्चर हो गया। फिल्म के एक एक्शन दृश्य की शूटिंग के दौरान घायल होने के बाद बिग बी ने दो दिन आराम किया और फिर काम पर आ गए। उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा है कि शूटिंग पर जाने से पहले मैंने डॉक्टर से बात की और उन्होंने मुझसे कहा कि मैं काम खत्म करने के बाद एक एक्सरे करवा लूं। मैं नानावटी अस्पताल गया और स्कैन कराने पर पुष्टि हो गई कि पसली में फ्रैक्चर है। हालांकि यह हेयरलाइन फ्रैक्चर है। बिग बी का कहना है कि उन्हें कम से कम एक माह तक दर्द सहना होगा क्योंकि इस समस्या का कोई समाधान नहीं है। उन्होंने लिखा है कि इसका कोई इलाज नहीं हो सकता। ऐसी बीमारियां अपने आप ठीक होती हैं और यह भी उसी तरह है। अगले तीन चार सप्ताह तक सावधानी बरतनी होगी क्योंकि इस अवधि को ‘हीलिंग पीरियड’ यानी चोट के ठीक होने का समय माना जाता है। दर्द सहना होगा। अमिताभ से पहले उनके पुत्र अभिषेक को जयपुर में रोहित शेट्टी की ‘बोल बच्चन’ की शूटिंग के दौरान आंख में चोट लग गई थी।
हिल्टन को उपयुक्त स्क्रिप्ट का इंतजार
मुंबई. (देश दुनिया). अंतरराष्ट्रीय हस्ती पेरिस हिल्टन ने कहा है कि वे बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय करना पसंद करेंगी और उन्हें उपयुक्त स्क्रिप्ट का इंतजार है। पेरिस ने कहा कि बॉलीवुड फिल्म के लिए मुझसे संपर्क किया गया है। मैं बॉलीवुड फिल्म करना पसंद करूंगी। बॉलीवुड फिल्में अच्छी होती हैं और मैं उन्हें पसंद करती हूं, लेकिन मैं उपयुक्त स्क्रिप्ट का इंतजार कर रही हूं। जब उनसे उनके रियलिटी शो ‘बेस्ट फ्रेंड्स फोरएवर’ की अवधारणा को यहां लाने के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि मैं ऐसा करना पसंद करूंगी, लेकिन फिलहाल मैं व्यवस्त हूं। बीएफएफ एक हिट शो है, जहां पेरिस अपने सबसे अच्छी दोस्त की तलाश करती हैं। यह शो वर्ष 2008 में पहले अमेरिका में शुरू किया गया और बाद में ब्रिटेन एवं संयुक्त अरब अमीरात में। जब उनसे इन अफवाहों के बारे में पूछा गया कि वे ‘कॉफी विद करन’ में शिरकत करेंगी और दूसरा कि कई बॉलीवुड हस्तियां उनके लिए एक बड़ी पार्टी करने जा रहे हैं, तब उन्होंने उसे अटकल कहकर खारिज कर दिया।
Saturday, September 24, 2011
‘टेल मी ओ खुदा’ का प्रचार अब करेंगे सन्नी
मुंबई. (देश दुनिया). हेमा मालिनी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘टेल मी ओ खुदा’ का प्रचार अब सन्नी देओल करेंगे। ईशा देओल के लिए यह फिल्म बेहद अहम है। बॉलीवुड में उनका करियर लगभग खत्म हो गया है और उसे मजबूती देने के लिए हेमा ने यह फिल्म बनाई है। इस फिल्म में धर्मेन्द्र, हेमा, ऋषि कपूर, विनोद खन्ना के साथ-साथ सलमान खान भी छोटे-से रोल में नजर आएंगे।
देसी बॉयज का ट्रेलर रिलीज
मुंबई. (देश दुनिया). देसी बॉयज का ट्रेलर फिल्म मौसम के साथ रिलीज हो गया है। फिल्म में अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण हैं। फिल्म 25 नवंबर को रिलीज होगी। कॉमेडी फिल्म देसी बॉयज में जॉन अब्राहम और अक्षय की जोड़ी है। फिल्म मौसम के साथ इसका पहला प्रोमो रिलीज हुआ है। इसे रोहित धवन ने डायरेक्ट किया है और एरोज इंटरनेशनल द्वारा प्रोडयूस किया जा रहा है। फिल्म की कहानी वर्ष 2009 की है जब मंदी का समय था। जॉन और अक्षय के अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, चित्रांगदा सिंह भी हैं। अक्की और जॉन की जोड़ी इससे पहले 2005 में फिल्म गरम मसाला में दिखी थी।
पहली बार अंतरंग दृश्य
मुंबई. (देश दुनिया). माही गिल ने फिल्म साहिब बीवी और गैंगस्टर में बेहद हॉट सीन किए हैं। माही का कहना है कि इस फिल्म में पहली बार उन्होंने अंतरंग दृश्य किए हैं। क्या वे ये दृश्य करते हुए सहज थीं? जवाब में माही कहती हैं ऎसे बोल्ड सीन करते हुए मुझे शर्मिदगी लग रही थी लेकिन मैंने रामगोपाल वर्मा और तिगमांशु धुलिया जैसे डायरेक्टर्स के साथ काम किया है। मुझे पता है कि वे मुझे स्क्रीन पर इस तरह नहीं दिखाएंगे कि मैं अश्लील लगूं। उनकी फैमिली ने कैसे प्रतिक्रिया दी? वे कहती हैंमेरी मां अपसेट थीं। उन्होंने कहा कि मुझे ऎसे बोल्ड सीन नहीं करने चाहिए। मुझे तब लगा कि मांए ऎसी ही होती हैं।
सलमान और कैट' का आयरलैंड में विरोध
मुंबई. (देश दुनिया). सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'एक था टाइगर' को आयरलैंड में वहां के स्थानीय लोगों का विरोध झेलना पड़ रहा है। इस फिल्म की शूटिंग आजकल वहां चल रही है। काम के बदले दिया जाने वाला पारिश्रमिक बहुत कम होने के कारण वहां के इंडस्ट्री वर्कर्स ने फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रदर्शन किया है। इस बारे में एक आयरिश अखबार ने एक रिपोर्ट भी छापी है। अखबार के अनुसार डबलिन सिटी सेंटर में फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रोटेस्ट के कारण सलमान और कैट वहां से चले गए। भारत के ब्रैड पिट और एंजलिना जोली कहे जाने वाले सल्लू और कैट इस घटना से डरे हुए और चिंतित नजर आ रहे थे। आयरलैंड में ब्लॉकबस्टर "एक था टाइगर"के एक सप्ताह तक चले शूट के बाद वहां के वर्कर्स ने कम पैसे और खराब कंडीशन के कारण विरोध किया। एक सूत्र ने बताया, "प्रदर्शनकारी नारे लगाने लगे और हाथों में तख्तियां लहराने लगे। 30 से अधिक प्रदर्शनकारियों के वहां क्लाक्सोन हॉर्न और अन्य तरीकों से फिल्म की शूटिंग बाधित करने के प्रयास के बाद वहां स्थानीय पुलिस को बुलाना पड़ा।"
सुष्मिता बनेगी रेखा
मुंबई. (देश दुनिया). पूर्व विश्व सुंदरी सुष्मिता सेन लंबे अर्से बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। वह दिलकश अदाकारा रेखा की जिंदगी पर बनने वाली फिल्म सितारे में प्रमुख भूमिका निभाएंगी। फिल्म का निर्देशन नवोदित निर्देशक कपिल शर्मा करेंगे। कपिल फिल्म गदर के निर्देशक अनिल शर्मा के भाई हैं। उन्होंने बताया, मैं लंबे अर्से से दर्शकों को रेखा की जिंदगी के अनछुए पहलुओं से रू-ब-रू करना चाहता था। फिल्म में उनके करियर से लेकर अफेयर तक सब कुछ दिखाया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक कपिल ने इस किरदार के लिए पहले रानी मुखर्जी और श्रीदेवी से भी संपर्क साधा था, लेकिन बात नहीं बनी। सुष्मिता को इसकी पटकथा पसंद आई और उन्होंने तुरंत हां कर दी।
माधुरी ले रही हैं तलाक
मुंबई.(देश दुनिया). माधुरी दीक्षित ने ट्वीट किया कि वे अक्टूबर में भारत लौट रही हैं और उनके इस कदम ने सभी को आश्चर्य में डाल दिया और तरह-तरह की बातें हो रही हैं। कुछ लोगों का मानना है कि माधुरी और श्रीराम की शादी खतरे में हैं। माधुरी भारत लौटना चाहती हैं। फिल्म और टीवी की दुनिया में काम करना चाहती है। श्रीराम चाहते हैं कि माधुरी यूएस में ही रहें। इसको लेकर उनमें तकरार हो गई और उसी के चलते माधुरी भारत लौट रही हैं। कहा तो ये भी जा रहा है कि माधुरी तलाक ले रही हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने इशारा दिया था कि वे भारत लौटने वाली हैं और उनके पति श्रीराम नेने के लिए भारत में भी कई अवसर उपलब्ध हैं। लेकिन अचानक इतनी जल्दी वे भारत लौटेंगी ये किसी ने सोचा नहीं था। फिलहाल इस मामले पर माधुरी ने चुप्पी साध रखी है।
‘अदामिनत मकन आबू’ ऑस्कर की दौड़ में
चेन्नई. (देश दुनिया). राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मलयालम फिल्म ‘अदामिनत मकन आबू’ को इस साल भारत की तरफ से ऑस्कर पुरस्कारों के लिए आधिकारिक प्रविष्टि घोषित किया गया है। फिल्म के निर्देशक, लेखक और सह निर्माता सलीम अहमद की यह पहली फिल्म है। कहानी एक गरीब मुस्लिम परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। मुख्य किरदार मुश्किलों के बाद हज जाने के लिए पैसे जुटा पाता है। फिल्म में सलीम कुमार और जरीना वहाब की मुख्य भूमिकाएं हैं। हाल ही में इस फिल्म को साल की सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता समेत चार राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं। ऑस्कर नामांकन समिति के अध्यक्ष बी लेनिन ने कहा, ‘मानवीय मूल्यों को समझाने वाली यह एक साधारण कहानी है।
Friday, September 23, 2011
रणदीप हुड्डा का मल्लिका पर निशाना
रोहतक.हरियाणा.(देश दुनिया). अभिनेता रणदीप हुड्डा ने अभिनेत्री मल्लिका शेरावत पर निशाना साधा है। उन्होंने मल्लिका को बड़बोली करार दिया है। अपनी आगामी फिल्म साहिब, बीबी और गैंगस्टर के प्रचार के लिए रोहतक इस अभिनेता ने कहा कि मल्लिका तो हवाबाज किस्म की लड़की है। वहीं, एक सवाल के जवाब में रणदीप हुड्डा ने कहा कि बॉलीवुड में खान का इसलिए दबदबा है क्योंकि मुस्लिम समुदाय के लोग बड़े चाव से उनकी फिल्में देखते हैं और उन्हें इसका इंतजार रहता है। गौरतलब है कि हिंदी फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा मूलरूप से रोहतक जिला के गांव जसिया के रहने वाले हैं। उन्होंने हिंदी फिल्म जगत में अपनी शुरूआत फिल्म मानसून वेडिंग से की थी। हाल ही में आई फिल्म वन्स अपोन ए टाइम इन मुंबई से वो बॉलीवुड में अपने अभिनय की छाप छोड़ चुके हैं।
‘धूम 3’ के लिए कैटरीना कैफ
मुंबई. (देश दुनिया). यशराज बैनर की धूम सिरीज की अगली फिल्म ‘धूम 3’ के लिए हीरोइन की तलाश पूरी हो गयी है. कैटरीना कैफ मुख्य किरदार में नजर आएंगी.निर्देशक विजय आचार्य ने कहा धूम गर्ल के किरदार के लिए कैटरीना ही उनकी पसंद है। शुरू में निर्माता आदित्य चोपड़ा और निर्देशक विजय आचार्य फिल्म में आमिर की हीरोइन के तौर पर किसी नए चेहरे की तलाश में थे, लेकिन लंबे शोध के बाद दोनों ने कैटरीना के नाम पर अपनी मुहर लगाई। विजय ने कहा, ‘‘एक साल तक फिल्म के लिए नई अभिनेत्री की तलाश करने के बाद भी हमें मुख्य अभिनेत्री के किरदार के लिए सही चेहरा नहीं मिला। हमने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी फिल्म के लिए अभिनेत्री की तलाश की, लेकिन हमें सफलता नहीं मिली। मैं और आदित्य दोनों ऐसा चेहरा तलाश रहे थे जो इस किरदार के लिए पूरी तरह उपयुक्त हो।’’ विजय ने कहा, ‘‘जब हमने यह निर्णय लिया कि फिल्म में अब जाना-पहचाना चेहरा होगा तो कैटरीना हमारी पहली पसंद थीं। आमिर और कैटरीना पहली बार एक साथ नजर आएंगे, इससे भी फिल्म का महत्व बढ़ेगा। ‘धूम’ :2004: और ‘धूम-2’ :2006: की सफलता के बाद धूम सीरिज की अगली फिल्म के लिए लोगों में उत्साह है। फिल्म में आमिर खान नकारात्मक किरदार में होंगे, जबकि अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा पिछली फिल्मों की तरह ही ‘जय’ और ‘अली’ के जाने पहचाने किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू होगी और इसकी रिलीज 2012 में क्रिसमस के मौके पर होने की उम्मीद है।
जो डूबा सो पार-इट्स लव इन बिहार
मुंबई. (देश दुनिया). विनय पाठक और रजत कपूर अभिनीत फिल्म जो डूबा सो पार-इट्स लव इन बिहार को प्रतिष्ठित दक्षिण एशिया अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के लिए चुना गया है। ये फिल्म बिहार के भ्रष्टाचार और हिंसा पर आधारित है। फिल्म के निर्देशक प्रवीण कुमार ने कहा फिल्म को वर्ष 2011 के दक्षिण एशिया फिल्म महोत्सव के स्पेक्ट्रम सेक्शन के लिए चुना गया है। अपने आठवें साल में प्रवेश कर चुका महोत्सव इस साल नौ से 15 नवंबर तक न्यूयार्क में आयोजित किया जाएगा। इस महोत्सव में विश्वभर में दक्षिण एशिया के नए फिल्मकारों की फिल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा।
दर्शन को नहीं मिली ज़मानत
मुंबई. (देश दुनिया). कर्नाटक हाईकोर्ट ने कन्नड़ फिल्म ऐक्टर दर्शन की जमानत याचिका पर किसी भी तरह की सुनवाई के लिए 2 सप्ताह तक के लिए रोक लगा दी है। सरकारी वकील चंद्रमौली ने कोर्ट से कहा कि उन्हें दर्शन द्वारा दायर की गयी जमानत याचिका पर अपनी आपत्तियां दर्ज कराने के लिए दो सप्ताह के समय की आवश्यकता है, कोर्ट ने उन्हें इस बात की अनुमति दे दी है। दर्शन को 9 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था। उनकी पत्नी विजयालक्ष्मी ने उन पर मारपीट करने का आरोप लगाया था। विजयालक्ष्मी का कहना था कि दर्शन ने उन पर बंदूक से भी निशाना साधा था और उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। दर्शन व विजयालक्ष्मी को एक तीन साल का बेटा विनीश है, लगातार दबाव के चलते विजयालक्ष्मी अपने बयान से पलट गईं और उन्होंने कहा कि बाथरूम में फिसल जाने की वजह से उन्हें चोटें लगी हैं न कि दर्शन ने उनके साथ मारपीट की है। पुलिस ने उनकी इस बात मानने से साफ मना कर दिया, हम आपको बता दें कि 29 सितंबर को दर्शन की नई फिल्म 'सारथी' पर्दे पर रिलीज होने वाली है.
Subscribe to:
Posts (Atom)