Total Pageviews

Monday, September 12, 2011

पामेला ने पा ली 'बिग ब्रदर'में इंट्री


मुंबई.(देश दुनिया). कलर्स चैनल के पॉपुलर रियेल्टी शो बिग बॉस में कदम रखने वाली हॉलीवुड एक्ट्रेस पामेला एंडरसन ने ब्रिटेन के रियल्टी शो 'बिग ब्रदर'में इंट्री पा ली है। ब्रिटेन का यह शो 9 सितम्बर से शुरू हो चुका है इस शो में एंडरसन के साथ 14 लोग पहले ही बिग ब्रदर के शो में एंटर कर चुके हैं। एंडरसन ने इस शो के नये दोस्तों का गले मिलकर अभिवादन किया और यह कहा कि अगले कुछ दिनों तक हम खूब मस्ती करेंगे। वैसे एंडरसन को इस घर में एडजेस्ट होने में समय नहीं लगेगा क्योंकि एक बार पहले भी वो ऐसे शो का हिस्सा बन चुकी हैं।

No comments:

Post a Comment