मुंबई.(देश दुनिया). फैशन डिजाइनर मार्क जैकब्स की पार्टी से लिंडसे लोहान को बाहर निकाल दिया गया क्योंकि आमंत्रित नहीं होने के बावजूद वे पार्टी में चली आईं। खबर तो ये भी है कि मीन गर्ल्स स्टार लिंडसे लोहान ने कथित तौर पर एक छायाकार पर शराब उड़ेल दी थी। लोहान को पहले पार्टी में प्रवेश करने से रोका गया था, लेकिन वह नहीं मानीं। स्थिति तब बुरी हो गई जब सुरक्षा कर्मियों को लोहान को बताना पड़ा कि वह पार्टी में आमंत्रित नहीं हैं और उन्हें पार्टी छोड़नी पड़ेगी।
No comments:
Post a Comment