मुंबई. (देश दुनिया). मुम्बई की एक अदालत ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर को अपनी महिला मित्र प्रीति जैन को कथितरूप से धमकाने और बलात्कार के मामले में 18 अक्टूबर को अदालत में हाजिर होने का आदेश दिया। अदालत ने कहा कि आरोपी सत्र न्यायालय में अंतरिम जमानत के लिए याचिका दाखिल कर सकता है। सुश्री जैन ने वर्ष 2009 में अंधेरी की अदालत में याचिका दाखिल करके आरोप लगाया था कि फिल्म निर्देशक ने वर्ष 2004 में उसके साथ बलात्कार किया था. हालांकि इस मामले में पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि फिल्म निर्देशक के खिलाफ बलात्कार का कोई सबूत नहीं है।
No comments:
Post a Comment