मुंबई. (देश दुनिया). वायु सेना और सेंसर बोर्ड के बीच झूल रही शाहिद कपूर स्टारर मौसम का प्रदर्शन टाल दिया गया है. इस फिल्म में शाहिद कपूर ने वायु सैनिक की भूमिका निभाते हुए हेलिकॉप्टर से एक स्टंट सीन किया है जिस पर वायु सेना को आपत्ति है.हालांकि निर्माता शीतल तलवार ने किसी तरह निर्देशक पंकज कपूर को तीस सेकेंड का यह सीन हटाने के लिए राजी कर लिया था.शाहिद ने ट्वीट किया है कि 'मौसम’ को 16 सितंबर को प्रदर्शित किया जाना था. अब इसे 23 सितंबर को प्रदर्शित किया जायेगा. शाहिद के पिता पंकज कपूर की यह बतौर निर्देशक पहली फिल्म है.फिल्म में शाहिद के साथ अभिनेत्री सोनम कपूर भी नजर आयेंगी.
No comments:
Post a Comment