मुंबई. (देश दुनिया). अजय देवगन की सुपर हिट फिल्म फूल और कांटे का भी सीक्वल बनेगा। दो दशक पहले आई निर्देशक कुक्कू कोहली की इस फिल्म के सीक्वल में हीरोइन मधु की जगह दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा लेंगी। फिल्म के निर्माता दिनेश पटेल ने कहा मुझे गर्व है कि मैं अपनी फिल्म फूल और कांटे में अजय देवगन जैसे अभिनेता को लेकर आया और आज वह सिंघम की अपार सफलता के साथ बहुत बड़े अभिनेता बन गए हैं। अब मैं उनको लेकर फूल और कांटे-2 बनाने की तैयारी में हूं। सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा से मेरे काफी अच्छे संबंध हैं। इसलिए मैं सोनाक्षी को अपनी फिल्म में लेने के बारे में सोच रहा हूं। अजय के साथ उनकी जोड़ी भी खूब जमेगी।अजय ने अपने पसंदीदा निर्देशक गोलमाल फेम रोहित शेट्टी का नाम सुझाया है।
No comments:
Post a Comment