Total Pageviews

Monday, September 12, 2011

एक मॉडर्न लड़की के किरदार में


मुंबई. (देश दुनिया). मॉडलिंग जगत में खास पहचान रखने वाली मृणालिनी शर्मा आगामी फिल्म ‘साउंडट्रैक’ में वे मुख्य भूमिका में हैं. उन्होंने वर्ष 2006 में फिल्म ‘अपहरण’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म में उन्होंने एक डांस नंबर किया था. ‘साउंडट्रैक’ में राजीव खंडेलवाल और सोहा अली खान भी लीड रोल्स में हैं। इस फिल्म में वे एक मॉडर्न लड़की के किरदार में हैं और इसमें उन्होंने कुछ बोल्ड सीन्स भी दिए हैं। इस पर वे कहती हैं ‘इंडस्ट्री में बनने व बने रहने के लिए हमें अपनी निर्धारित सीमाओं के परे काम करना जरूरी होता है। बोल्ड सीन्स इस फिल्म में मेरे किरदार की मांग थी जिसे मैंने पूरा किया है।’ फिलहाल वे अश्विनी चौधरी के एक अनाम प्रोजेक्ट में काम कर रही हैं जिसमें आर.माधवन और बिपाशा बासु लीड रोल्स में हैं। इस फिल्म से उन्हें काफी उम्मीदें हैं।

No comments:

Post a Comment