मुंबई.(देश दुनिया). ‘आयशा’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली लीसा हेडन अब डेविड धवन की फिल्म ‘रासकल्स’ में संजय दत्त और अजय देवगन के साथ नजर आने वाली हैं। इसमें उनका हॉट आइटम नंबर फिल्म का प्रमुख आकर्षण साबित होने वाला है क्योंकि लीसा ने अपनी सेक्सी अदाओं को दिखाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी है। एक सीक्वेंस में तो वे टॉपलेस हैं। फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि ‘शेक इट सैंया’ में वे उतनी ही सेक्सी नजर आई हैं जितनी कि स्विमसूट कैलेंडर में दिखाई देती हैं। अपने टॉपलेस सीक्वेंस के बारे में आधी तमिलियन और आधी ऑस्ट्रेलियन गर्ल कहती है ‘मैं मॉडलिंग से जुड़ी हुई हूं और इस तरह के सीक्वेंस में आरामदायक महसूस करती हूं।
No comments:
Post a Comment