Total Pageviews

Sunday, September 18, 2011

'रा. वन' में सुपरस्टार रजनीकांत भी


मुंबई. (देश दुनिया). शाहरूख खान की फिल्म 'रा. वन' में सुपरस्टार रजनीकांत भी नज़र आएंगे। यह पहला मौका होगा जब वे दोनों को एक साथ बड़े पर्दे पर देखेंगे। रजनीकांत वाले सीन की शूटिंग हैदराबाद के रामोजी फिल्म स्टूडियो में होगी। फिल्म 'रा. वन' की यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "रजनीकांत अगले महीने हैदराबाद के रामोजी फिल्म स्टूडियो में फिल्म के एक सीन के लिए शूटिंग करेंगे। इसमें वह अपने कुछ सुपरहिट डायलॉग भी बोलेंगे। इस सीन में शाहरूख खान खतरनाक हथियारों से लैस गुंडों के एक गैंग से लड़ाई कर रहे होते हैं। इस सीन में गुंडे शाहरुख पर भारी पड़ने लगते हैं तभी टिपिकल स्टाइल में रजनीकांत की वहां इंट्री होती है। इस सीन में यह दिखाया जाएगा कि रजनी की कार सारे गुंडों के हथियार खींच लेती है। उसके बाद रजनी कार से बाहर निकलते हैं और अपने सुपरहिट डायलॉग्स बोलते हैं।"

No comments:

Post a Comment