मुंबई.(देश दुनिया).जैकलीन फर्नाडीज के बाद अब एक और श्रीलंकन सुन्दरी बॉलीवुड में छाने के लिए तैयार हैं. और वो हैं नीलाम्बरी पेरूमल, जोकि हिंदी फ़िल्म ''जीत लेगें जहाँ'' में अभिनय कर रही हैं. अशोका मोशन पिक्चर्स के बैनर की इस फ़िल्म के निर्माता हैं संजू सिंह व निर्देशक हैं ललित एम एस बिष्ट. नीलाम्बरी पेरूमल हैं श्री लंका के नोर्थ ईस्ट प्रोविंशियल कौंसिल के पूर्व मुख्यमंत्री तमिल नेता वरदाराजा पेरूमल की बेटी. नीलाम्बरी पेरूमल ने इससे पहले एक मलयालम फ़िल्म ''बॉम्बे मित्तई'' में अभिनय किया है. एल एल बी की पढाई कर चुकी नीलाम्बरी दिल्ली में नाटक भी करती रही हैं. नीलाम्बरी फ़िल्म ''जीत लेगें जहाँ'' में सलोनी का किरदार अभिनीत कर रही हैं. जो कि फैशन डिजायनर है और अजय से प्यार करती है.
No comments:
Post a Comment