मुंबई. (देश दुनिया). शाहरुख़ खान ने अपने होम प्रोडक्शन कंपनी की फिल्म 'रा.वन' के प्रोमोशन के लिए इंटरनेट पर सबसे लोकप्रिय वीडियो साइट यू-ट्यूब का सहारा लिया है। खान ने सोमवार को इस फिल्म के लिए यूट्यूब पर नए मूवी चैनल की शुरुआत की। यूट्यूब पर मौजूद इस चैनल में फिल्म के प्रीमियर के सारे वीडियो, लंदन में होने वाले सभी समारोहों के फुटेज, फिल्म से जुड़े अलग-अलग दृश्य और साथ ही शाहरुख की कुछ बातें देखने को मिलेंगी। इसके अलावा यह चैनल लोगों को गेम खेलने तथा वहां मौजूद फिल्म की क्लिप, संगीत और संवादों के जरिये प्रोमो बनाने का भी मौका देगा। 'रा.वन' एक सुपरहीरो पर आधारित फिल्म है जिसका निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है। इसमें शाहरूख के अलावा करीना कपूर और अर्जुन रामपाल शीर्ष भूमिका में हैं। यह अब तक की सबसे महंगी फिल्म है और दुनिया भर में 3डी फॉर्मेट में रिलीज होगी। 'रा.वन' तमिल, तेलुगू और जर्मन भाषा में भी डब हुई है। फिल्म 26 अक्तूबर को रिलीज हो रही है।
No comments:
Post a Comment