मुंबई. (देश दुनिया). रोमांस से भरी हास्यप्रधान फिल्म तनु वेड्स मनु की सफलता के बाद अब निर्देशक आनंद एल. राय ने इसका अगला संस्करण बनाने का फैसला किया है। इरोस इंटरनेशनल स्टूडियो इसका निर्माण करेगा। राय ने कहा है मैं इस फिल्म के लिए इरोस के साथ काम करने को लेकर रोमांचित हूं। मुझे विश्वास है कि हम मिलकर एक बेहद मनोरंजक फिल्म बना सकेंगे। मैं इसके अगले संस्करण में भी वैसा ही जादू लाना चाहता हूं और अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों तक पहुंचना चाहता हूं। अगले संस्करण के कलाकारों के नाम जल्दी ही घोषित किए जाएंगे। तनु वेड्स मनु इस साल 25 फ रवरी को प्रदर्शित हुई थी। इसमें आर. माधवन और कंगना रानाउत ने मुख्य भूमिका निभाई है।
No comments:
Post a Comment