मुंबई. (देश दुनिया). बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन को रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘डिपार्टमेंट’ की शूटिंग के दौरान पसली में मामूली फ्रैक्चर हो गया। फिल्म के एक एक्शन दृश्य की शूटिंग के दौरान घायल होने के बाद बिग बी ने दो दिन आराम किया और फिर काम पर आ गए। उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा है कि शूटिंग पर जाने से पहले मैंने डॉक्टर से बात की और उन्होंने मुझसे कहा कि मैं काम खत्म करने के बाद एक एक्सरे करवा लूं। मैं नानावटी अस्पताल गया और स्कैन कराने पर पुष्टि हो गई कि पसली में फ्रैक्चर है। हालांकि यह हेयरलाइन फ्रैक्चर है। बिग बी का कहना है कि उन्हें कम से कम एक माह तक दर्द सहना होगा क्योंकि इस समस्या का कोई समाधान नहीं है। उन्होंने लिखा है कि इसका कोई इलाज नहीं हो सकता। ऐसी बीमारियां अपने आप ठीक होती हैं और यह भी उसी तरह है। अगले तीन चार सप्ताह तक सावधानी बरतनी होगी क्योंकि इस अवधि को ‘हीलिंग पीरियड’ यानी चोट के ठीक होने का समय माना जाता है। दर्द सहना होगा। अमिताभ से पहले उनके पुत्र अभिषेक को जयपुर में रोहित शेट्टी की ‘बोल बच्चन’ की शूटिंग के दौरान आंख में चोट लग गई थी।
No comments:
Post a Comment