मुंबई.(देश दुनिया).निर्माता साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक साजिद खान की आगामी फिल्म हाउसफुल 2’ के लिए मलाइका अरोड़ा खान हॉट आइटम नंबर करेंगी। इस गाने की कोरियोग्राफी करेंगी फराह खान। फराह और मलाइका इसके पहले ‘छैंया छैंया’ और ‘मुन्नी बदनाम हुई’ जैसे सुपरहिट गीत दे चुके हैं। साजिद खान का तो कहना है कि मलाइका के आइटम नंबर होने से उनकी फिल्म की वैल्यू में जबरदस्त इजाफा हुआ है।
No comments:
Post a Comment