Total Pageviews

Monday, September 26, 2011

27 अप्रैल को प्रदर्शित होगी फरारी की सवारी


मुंबई. (देश दुनिया). शर्मन जोशी अभिनीत फरारी की सवारी के निर्माताओं ने तय किया है कि वह अपनी फिल्म अगले साल 27  अप्रैल को प्रदर्शित करेंगे। फिल्म के निर्देशक राजेश मापुसकर ने कहा कि फिल्म का प्रदर्शन आईपीएल के पांचवें सत्र के दौरान 27 अप्रैल 2012 को किया जाएगा। इसके निर्माता विधु विनोद चोपड़ा है जिन्होंने थ्री इडियट्सऔर मुन्नाभाई जैसी फिल्में बनाई हैं। इस फिल्म की 60 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है। 

No comments:

Post a Comment