Total Pageviews

Wednesday, September 14, 2011

'इंजॉय योर लाइफ' में भी न्यूड


मुंबई. (देश दुनिया). हम पांच से छोटे पर्दे पर अपनी पहचान बनाने वाली विद्या बालन आज की सिल्क स्मिता बन चुकी हैं।  डर्टी पिक्चर के बाद वह अपनी अगली फिल्म फिल्म 'इंजॉय योर लाइफ' में अब वो न्यूड दिखाई देंगी। इस फिल्म में विद्या बालन के साथ अमिताभ बच्चन भी काम कर रहे हैं। खबर तो यह भी है कि विद्या का एक आयटम नंबर भी दर्शकों के होश उड़ा देगा। विद्या ने अपना रूप परिवर्तन फिल्म इश्किया में ही करना शुरू कर दिया था। इस फिल्म में विद्या ने नसीरूद्दीन शाह के साथ इंटीमेट सीन दिया था। फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' में विद्या ने खुद पर काफी मेहनत की और आज वह साउथ की सेक्सी अदाकारा के रोल में नज़र आ रही हैं। इस नये रंग रूप के बारे में विद्या का कहना है कि मुझे इस रोल के लिए काफी होमवर्क करना पड़ा और इस फिल्म की जो भी डिमांड थी उसे मैने पूरा करने का प्रयास किया है। 

No comments:

Post a Comment