Total Pageviews

Tuesday, September 13, 2011

अंगोला की लीला लोप्स मिस यूनिवर्स








मुंबई. (देश दुनिया). ब्राजील के साओ पोलो में हुई मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में अंगोला की मिस लीला लोप्स ने विश्व की 89 सुंदरियों को हराकर मिस यूनिवर्स 2011 का ताज अपने नाम कर लिया है। यह मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का 60 वां साल था। हर बार की तरह इस बार भी पुरानी परंपरा का निर्वाहन करते हुए पूर्व मिस यूनिवर्स 2010 यानी मेक्सिको की जिमेना नवारेते ने मिस अगोला को ब्यूटी क्राउन पहनाया। लोप्स के मिस यूनिवर्स बनने की उम्मीदें उस समय काफी ज्यादा हो गई थी जब उन्होंने अंतिम पांच में जगह बना ली थी। भारतीय सुंदरी और मिस इंडिया यूनीवर्स वासूकी सनकावल्ली अंतिम दस में भी जगह बनाने में भी नाकाम रहीं। हर बार की तरह इस साल भी यह आयोजन काफी भव्य रूप से किया गया था इस बार की प्रतियोगिता में मिस लीला ने युक्रेन की ओलेस्या स्टीफेंडो को हरा कर अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया।

No comments:

Post a Comment