मुंबई. (देश दुनिया). बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा दिल्ली एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी गार्ड्स से भिड़ गए। रणदीप अपनी आने वाली फिल्म 'साहब बीबी औऱ गैंगस्टर' के प्रोमोशन के सिलसिले में नई दिल्ली आए थे। जब वे मुंबई की वापसी की फ्लाइट पकड़ने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे तब चेकिंग के दौरान उनके पॉकेट से माचिस निकली। उस समय उनके साथ फिल्म के सह कलाकार जिमी शेरगिल और माही गिल भी मौजूद थे। वहां मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, "रणदीप के पॉकेट से माचिस मिलने के बाद वहां मौजूद सिक्योरिटी ऑफिसर ने उन्हें जूते उतारने के लिए कहा। इसी बात पर रणदीप को गुस्सा आ गया। हालांकि बाद में मामला सुलझ गया।" इस बाबत रणदीप का कहना था, "मैंने कोई क्राइम नहीं किया था। एयरपोर्ट पर जो कुछ भी हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था। हालांकि सीनियर ऑफिसर के दखल देने के बाद सारा विवाद निपट गया था।"
No comments:
Post a Comment