मुंबई. (देश दुनिया) अभिनेत्री से फिल्मकार बनी पूजा भट्ट बहुत जल्दी ही अपनी नई फिल्म में मालदीव की गायिका मरियम उनूशा को पेश करेंगी। इससे पहले पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान ने पूजा की ही 2004 में आई फिल्म 'पाप' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। पूजा ने ट्विटर पर लिखा है कि 'मन की लगन' गीत से राहत फतेह अली खान को भारत में पेश करने के बाद अब मैं मालदीव की उनूशा की प्रतिभा को लोगों के सामने लाऊंगी। उन्होंने कहा कि जल्दी ही उनूशा भी वैसा ही प्रभाव पैदा करेंगी जैसा राहत ने किया था। यह महज धारणा नहीं है। यह मेरा दृढ़ विश्वास है। जॉन अब्राहम और उदिता गोस्वामी अभिनीत 'पाप' में 'मन की लगन' गीत गाकर राहत पूरे देश में मशहूर हो गए थे।
No comments:
Post a Comment