Total Pageviews

Thursday, September 29, 2011

सलमान के साथ काम करना चाहती है मिल्ला


मुंबई. (देश दुनिया). हॉलीवुड अभिनेत्री मिल्ला जोवोविक ने न केवल सलमान की 'बॉडीगार्ड' देखी है बल्कि वह उनसे प्रभावित भी हैं और उनके साथ काम करना चाहती हैं। मिल्ला ने कहा, "मैं इस बात से सहमत हूं कि भारतीय दर्शकों का मारधाड़ से भरपूर फिल्मों की ओर आकर्षण बढ़ा है। हाल ही में मुझे सलमान की 'बॉडीगार्ड' देखने का अवसर मिला। मैं फिल्म में उनकी मजबूत छवि और उनके एक्शन दृश्य देखकर वास्तव में बहुत प्रभावित हुई।" उन्होंने कहा, "यदि मौका मिला तो मैं उनके साथ काम करना पसंद करूंगी।"



मिल्ला अपनी नई फिल्म 'द थ्री मस्किटीयर्स' में नजर आएंगी। उनके पति पॉल डब्ल्यू.एस. एंडरसन ने इसका निर्देशन किया है।
खुद मिल्ला को भी एक्शन से भरपूर दृश्य करना पसंद हैं।   

No comments:

Post a Comment