मुंबई. (देश दुनिया). सुप्रसिद्ध गीतकार गुलजार को 13वें मुम्बई फिल्म महोत्सव में जीवनकाल की उपलब्धियों के लिए लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। फिल्म महोत्सव के अध्यक्ष श्याम बेनेगल ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि इस साल हम लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड गुलजार को दे रहे हैं। वह एक प्रसिद्ध गीतकार ही नहीं बल्कि सुप्रसिद्ध फिल्मकार और हिन्दी फिल्म उद्योग के सबसे प्रतिभावान लोगों में हैं। मुम्बई एकेड़मी ऑफ मूविंग इमेजेस (एमएएमआई) के नाम से मशहूर मुम्बई फिल्म महोत्सव की शुरुआत ब्रैड पिट अभिनीत 'मनीबॉल' से होगी। आठ दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में लगभग 200 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। महोत्सव का समापन मोर्गन फ्रीमैन अभिनीत 'डॉल्फिन टेल' के प्रदर्शन से होगा। बेनेगल ने कहा कि 13वें मुम्बई फिल्म महोत्सव में आपका इंतजार है। हमें इस पर गर्व है कि यह महोत्सव देश के सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों के बीच तेजी से अपनी पहचान बना रहा है। महोत्सव के दौरान शम्मी कपूर, एम. एफ. हुसैन और मणि कौल को श्रद्धांजलि दी जाएगी और उनके कार्यों पर आधारित एक विशेष स्क्रीनिंग होगी।
No comments:
Post a Comment