मुंबई. (देश दुनिया). मशहूर फैशन मैगज़ीन एफएचएम पर छपी अभिनेत्री काजल अग्रवाल की टॉपलेस तस्वीर पर विवाद के बाद एक बार फिर फिल्मफेयर मैगज़ीन का पोज चर्चा में है. एफएचएम मैगज़ीन ने ही फेसबुक के अपने ऑफिशियल पेज पर काजल के पोज का मजाक उड़ाया है और लिखा है यहां इस तस्वीर से लगता है कुछ ज्यादा छेड़छाड़ हो गई है. इससे पहले काजल ने कहा था कि उनकी तस्वीर से मैगज़ीन ने छेड़छाड़ की है. उन्होंने अभी तक किसी भी मैगज़ीन के लिए टॉपलेस तस्वीर नहीं खिंचवाई और इस मैगज़ीन पर छपी तस्वीर फर्जी है. जबकि मैगज़ीन ने काजल के दावों को झुठला दिया था और कहा था कि उसके पास काजल के टॉपलेस फोटोशूट की और भी तस्वीरें हैं.
No comments:
Post a Comment