मुंबई. (देश दुनिया). फैशन या लाइफ स्टाल को लेकर चर्चा में रहने वाली किम कार्दशियन कुछ ऐसा कर देती है कि वो चर्चा में आ ही जाती हैं इस बार वो अपने स्विम सूट को लेकर चर्चा में आ गयी हैं। अपने पूर्व प्रेमी के साथ सेक्स टेप को लेकर चर्चा में रह चुकी किम इस बार अपने हनीमून को लेकर लोगों की नजरों में आ गयी हैं। ये बिंदास बाला अपने हनीमून में अलग ही अंदाज में दिखाई दी हैं। वो पिछले तीन दिन में 6 प्रकार के स्विम सूट पहन चुकी हैं। हाल फिलहाल किम अपने 30 वर्षिय पति क्रिस के साथ हनीमून का मजा ले रही हैं। उनके फैन्स का कहना है कि वो एक बेस्ट स्टार हैं और उनका स्टाइल भी सबसे खास है।
No comments:
Post a Comment