मुंबई. (देश दुनिया). एक्ट्रेस मिनिषा लांबा ने अपनी आने वाली कॉमेडी फिल्म "हम तुम शबाना"में रैंप पर बिकनी पहन कर चलने से साफ इंकार कर दिया। इसे फिल्म में स्क्रिप्ट की मांग बताया जा रहा था लेकिन मिनिषा ने इसे करने से मना कर दिया। इस बारे में मिनिषा से पूछा गया तो उनका जवाब था, "मुझसे फिल्म में एक सीन में बिकनी पहनने के लिए कहा गया था लेकिन मैंने ऐसा करने से इंकार कर दिया।"फिल्म "यहां"से बॉलीवुड में इंट्री करने वाली मिनिषा ने फिल्म 'किडनैप' में बिकनी पहनी थी। सागर बल्लरी के निर्देशन में बन रही फिल्म"हम तुम शबाना"एक रोमांटिक कॉमेडी है। इस बारे में मिनिषा ने बताया, "यह फिल्म विशुद्ध रूप से रोमांटिक कॉमेडी है और इसमें दो लड़के एक ही लड़की के पीछे पड़े होते हैं। अगर फिल्म में कुछ औऱ सोचकर जाने वाले हैं तो आपको दोबारा सोचना चाहिए।" इस फिल्म में अपने कैरेक्टर के बारे में मिनिषा ने बताया, "फिल्म में मेरा कैरेक्टर एक ऐसी लड़की का है जो एक सौंदर्य प्रतियोगिता में हिस्सा लेती है। वह एक मॉडल बनने के किसी भी क्राइटेरिया को पूरा नहीं करती है। जाहिर है वह इस सौंदर्य प्रतियोगिता में नहीं जीत पाती है। इसके बाद का ड्रामा ही फिल्म का हाई पाइंट है।"
No comments:
Post a Comment