रोहतक.हरियाणा.(देश दुनिया). अभिनेता रणदीप हुड्डा ने अभिनेत्री मल्लिका शेरावत पर निशाना साधा है। उन्होंने मल्लिका को बड़बोली करार दिया है। अपनी आगामी फिल्म साहिब, बीबी और गैंगस्टर के प्रचार के लिए रोहतक इस अभिनेता ने कहा कि मल्लिका तो हवाबाज किस्म की लड़की है। वहीं, एक सवाल के जवाब में रणदीप हुड्डा ने कहा कि बॉलीवुड में खान का इसलिए दबदबा है क्योंकि मुस्लिम समुदाय के लोग बड़े चाव से उनकी फिल्में देखते हैं और उन्हें इसका इंतजार रहता है। गौरतलब है कि हिंदी फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा मूलरूप से रोहतक जिला के गांव जसिया के रहने वाले हैं। उन्होंने हिंदी फिल्म जगत में अपनी शुरूआत फिल्म मानसून वेडिंग से की थी। हाल ही में आई फिल्म वन्स अपोन ए टाइम इन मुंबई से वो बॉलीवुड में अपने अभिनय की छाप छोड़ चुके हैं।
Total Pageviews
Friday, September 23, 2011
रणदीप हुड्डा का मल्लिका पर निशाना
रोहतक.हरियाणा.(देश दुनिया). अभिनेता रणदीप हुड्डा ने अभिनेत्री मल्लिका शेरावत पर निशाना साधा है। उन्होंने मल्लिका को बड़बोली करार दिया है। अपनी आगामी फिल्म साहिब, बीबी और गैंगस्टर के प्रचार के लिए रोहतक इस अभिनेता ने कहा कि मल्लिका तो हवाबाज किस्म की लड़की है। वहीं, एक सवाल के जवाब में रणदीप हुड्डा ने कहा कि बॉलीवुड में खान का इसलिए दबदबा है क्योंकि मुस्लिम समुदाय के लोग बड़े चाव से उनकी फिल्में देखते हैं और उन्हें इसका इंतजार रहता है। गौरतलब है कि हिंदी फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा मूलरूप से रोहतक जिला के गांव जसिया के रहने वाले हैं। उन्होंने हिंदी फिल्म जगत में अपनी शुरूआत फिल्म मानसून वेडिंग से की थी। हाल ही में आई फिल्म वन्स अपोन ए टाइम इन मुंबई से वो बॉलीवुड में अपने अभिनय की छाप छोड़ चुके हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment