मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेत्री विद्या बालन काफी चर्चा में हैं। वजह है उनकी आने वाली फिल्म डर्टी पिक्चर जो कि कि दक्षिण भारतीय सिनेमा में सेक्स बम के नाम से मशहूर सिल्क स्मिता के जीवन पर आधारित हैं। सिल्क सिम्ता को लोग पोर्न स्टार मानते थे जिन्होंने अपनी छवि के चलते ही आत्महत्या कर ली थी। फिल्म के फर्स्ट लुक ने ही लोगों को अपना मुरीद कर लिया है। इस किरदार को निभाने वाली अभिनेत्री विद्या बालन का कहना है कि उन्हें इस बात की फिक्र नहीं हैं कि इस फिल्म के बाद लोग उन्हें पोर्न स्टार समझने लगेगें। विद्या का मानना है कि फिल्म में एक किरदार वो जी रही है जिसका वास्तविक जीवन ही ऐसा है इससे उनकी छवि पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। मिलन लुथरिया निर्देशित और एकता कपूर प्रोडक्शन के तहत बन रही इस फिल्म में विद्या ने जबरदस्त हॉट सींस दिए हैं और बेहद ही उत्तेजक कपड़े पहने हैं। फिल्म में उनके साथ हीरो तुषार कपूर , इमरान हाशमी और नासिरूद्दीन शाह हैं ।
No comments:
Post a Comment