मुंबई. (देश दुनिया). हेमा मालिनी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘टेल मी ओ खुदा’ का प्रचार अब सन्नी देओल करेंगे। ईशा देओल के लिए यह फिल्म बेहद अहम है। बॉलीवुड में उनका करियर लगभग खत्म हो गया है और उसे मजबूती देने के लिए हेमा ने यह फिल्म बनाई है। इस फिल्म में धर्मेन्द्र, हेमा, ऋषि कपूर, विनोद खन्ना के साथ-साथ सलमान खान भी छोटे-से रोल में नजर आएंगे।
No comments:
Post a Comment