मुंबई. (देश दुनिया). सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'एक था टाइगर' को आयरलैंड में वहां के स्थानीय लोगों का विरोध झेलना पड़ रहा है। इस फिल्म की शूटिंग आजकल वहां चल रही है। काम के बदले दिया जाने वाला पारिश्रमिक बहुत कम होने के कारण वहां के इंडस्ट्री वर्कर्स ने फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रदर्शन किया है। इस बारे में एक आयरिश अखबार ने एक रिपोर्ट भी छापी है। अखबार के अनुसार डबलिन सिटी सेंटर में फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रोटेस्ट के कारण सलमान और कैट वहां से चले गए। भारत के ब्रैड पिट और एंजलिना जोली कहे जाने वाले सल्लू और कैट इस घटना से डरे हुए और चिंतित नजर आ रहे थे। आयरलैंड में ब्लॉकबस्टर "एक था टाइगर"के एक सप्ताह तक चले शूट के बाद वहां के वर्कर्स ने कम पैसे और खराब कंडीशन के कारण विरोध किया। एक सूत्र ने बताया, "प्रदर्शनकारी नारे लगाने लगे और हाथों में तख्तियां लहराने लगे। 30 से अधिक प्रदर्शनकारियों के वहां क्लाक्सोन हॉर्न और अन्य तरीकों से फिल्म की शूटिंग बाधित करने के प्रयास के बाद वहां स्थानीय पुलिस को बुलाना पड़ा।"
No comments:
Post a Comment