जयपुर.(देश दुनिया). फिल्म "बोल बच्चन" की शूटिंग के दौरान बुधवार को फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन घायल हो गए। उनके सिर में हलकी चोट आई है। रोहित शेट्टी की इस फिल्म के लिए सिटी पैलेस में शॉट देते समय यह घटना हुई। अभिषेक पर रिक्शा में बैठकर जाने का सीन फिल्माया जा रहा था। उनका संतुलन बिगड़ गया और रिक्शे के नुकीले हिस्से से सिर पर चोट लग गई। अभिषेक को तुरंत वैनिटी वैन में ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद अभिषेक अन्य वाहन से एयरपोर्ट पहुंचे और निजी कंपनी के विमान से मुम्बई चले गए। घटना के बाद शूटिंग रोक दी गई है। अभिषेक गोवा में फिल्म "दम मारो दम" की शूटिंग के दौरान भी वे घायल हो गए थे। तब उनके पीठ में चोट लगी थी।
No comments:
Post a Comment