मुंबई. (देश दुनिया).फरहान अख्तर की फिल्म रॉक ऑन से डेब्यू करने वाली प्राची देसाई ने कहा है कि वे सिंगल हैं। उनकी लाइफ में फिलहाल कोई नहीं है। वे कहती हैं कि उन्हें अपने सिंगल होने से तकलीफ नहीं है। बॉलीवुड में ज्यादातर हीरोइनों के नाम किसी न किसी से जुड़ जाते हैं, लेकिन प्राची के बारे में अब तक ऎसी कोई खबर सुनने को नहीं मिली है। इस बारे में प्राची का कहना है कि वे अंतर्मुखी स्वभाव की हैं इसलिए निजी जीवन को सार्वजनिक नहीं कर सकतीं। प्राची का यह भी कहना है कि वे फिल्मी पार्टियों में जाना पसंद नहीं करतीं, इसलिए उनके बारे में कोई गॉसिप सामने नहीं आती है। हालांकि वे अभय देओल और प्रतीक बब्बर से काफी प्रभावित नजर आती हैं। इन दोनों एक्टरों के बारे में प्राची की राय है कि ये वर्सेटाइल एक्टर हैं और गुड लुकिंग भी। शायद इनके साथ काम करने का मौका मिले, तो प्राची के रोमांस के चर्चे सुर्खियों में आएं।
No comments:
Post a Comment