Total Pageviews

Monday, September 19, 2011

अब मौसम के एक दृश्य पर रेलवे को एतराज


मुंबई. (देश दुनिया).  पंकज कपूर की आगामी फिल्म मौसम के एक दृश्य पर रेलवे ने एतराज जता कर फिल्म के लिए एक नया संकट खड़ा कर दिया है। इस दृश्य में अभिनेता शाहिद कपूर को एक फाटक रहित रेलवे क्रासिंग पर एक ट्रेन के सामने से तेज गति वाली कार से गुजरते हुए दिखाया गया है।  दरअसल, रेलवे को लगता है कि यह दृश्य युवाओं को इस तरह के खतरनाक काम के लिए प्रेरित करेगा। फाटक रहित रेलवे क्रासिंग पर दुर्घटनाओं की संख्या में बढ़ोतरी से चिंतित रेलवे ने यह कदम उठाने का फैसला किया कि फिल्म निर्माता खंडन जारी कर कहे कि वे इस तरह के काम का समर्थन नहीं करते हैं तथा इसका दोहराव नहीं होना चाहिए। गौरतलब है कि हाल के महीनों में मानव रहित रेलवे फाटकों पर 130 से अधिक लोगों की जान चली गई है। एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने बताया इस दृश्य के अलावा हम इस बात को लेकर भी चिंतित हैं कि इस दृश्य को अभिनेता शाहिद कपूर पर फिल्माया गया है जो युवाओं के बीच लोकप्रिय हैं। जल्द ही फिल्म यूनिट को इस बारे में एक पत्र भेजा जाएगा। इस दृश्य का प्रोमो आजकल टीवी चैनलों पर दिखाया जा रहा है। वहीं, इससे पहले वायुसेना भी फिल्म के एक दृश्य पर आपत्ति जता चुकी है। इस दृश्य में शाहिद का 30 सेकेंड का एक हवाई एक्शन दिखाया गया है। उन्होंने फिल्म में वायुसेना के एक पायलट की भूमिका निभाई है। 

No comments:

Post a Comment