मुंबई. (देश दुनिया). फिल्मकार अनुराग कश्यप ने अपनी आने वाली फिल्म माइकल के लिए अंतराष्ट्रीय फिल्म वितरक फोरटीसीमो फिल्मस के साथ समझौता किया है। फोरटीसीमो फिल्म्स इससे पहले भी कई बड़े अंतर्राष्ट्रीय फिल्मकारों के साथ काम कर चुका है। यह घोषणा हाल ही में संपन्न हुए टोरंटो फिल्म समारोह में की गई जहां माइकल का वर्ल्ड प्रीमियर किया गया था। यह फिल्म अनुराग कश्यप फिल्म्स और वायाकॉम18 मोशन पिक्चर्स ने मिलकर बनाई है। फिल्म का निर्देशन रिभु दासगुप्ता ने किया है। फिल्म में नसीरूद्दीन शाह और माही गिल मुख्य भूमिका में हैं। अनुराग कश्यप ने कहा मैं हमेशा ऐसी फिल्में बनाता हूं जिनमें मुझे विश्वास होता हूं। फिल्म माइकल को मिली प्रतिक्रिया रिभू और उनकी टीम की प्रतिभा की प्रशंसा की तरह है। यह वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स द्वारा हमें मिले गहरे समर्थन का नतीजा है। वहीं फोरटीसीमो फिल्म्स के चैयरमैन माइकल जे वर्नर ने कहा कि वह अनुराग कश्यप और वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स के साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं।
No comments:
Post a Comment