Total Pageviews

Saturday, September 24, 2011

देसी बॉयज का ट्रेलर रिलीज


मुंबई. (देश दुनिया). देसी बॉयज का ट्रेलर फिल्म मौसम के साथ रिलीज हो गया है। फिल्म में अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण हैं। फिल्म 25 नवंबर को रिलीज होगी। कॉमेडी फिल्म देसी बॉयज में जॉन अब्राहम और अक्षय की जोड़ी है। फिल्म मौसम के साथ इसका पहला प्रोमो रिलीज हुआ है। इसे रोहित धवन ने डायरेक्ट किया है और एरोज इंटरनेशनल द्वारा प्रोडयूस किया जा रहा है। फिल्म की कहानी वर्ष 2009 की है जब मंदी का समय था। जॉन और अक्षय के अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, चित्रांगदा सिंह भी हैं। अक्की और जॉन की जोड़ी इससे पहले 2005 में फिल्म गरम मसाला में दिखी थी।

No comments:

Post a Comment